Jharkhand Assembly Election 2019: पहली बार सभी मतदान केन्द्रों पर होगा VVPAT का उपयोग

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 11:26 AM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनावों में पूर्ण पारदर्शिता के लिए पहली बार सभी 29,464 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों के साथ-साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग की टीम के तीन दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के इस कदम से मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगी और आम जनता का इस पर विश्वास और प्रगाढ़ होगा।

अरोड़ा ने बताया कि आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि झारखंड के विधानसभा चुनावों में पहली बार दिव्यांग जनों एवं अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्र की व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static