शहीद संतोष के पार्थिव शरीर का परिजनों को इंतजार, श्मशान तक बनवाई जा रही सड़क

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 03:41 PM (IST)

गुमला: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर रविवार को पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए झारखंड का एक जवान शहीद हो गया। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया जाएगा। गांव टेंगरा में उनके पार्थिव शरीर का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहीद संतोष गोप के पिता ने मांग की है कि उनके बेटे का स्मारक बसिया ब्लॉक चौक के समीप स्थापित हो। शहीद संतोष के आस-पास के गांव के रिश्तेदार भी टेंगरा पहुंच चुके है। विभिन्न राजनीति दलों के नेता भी आ रहे हैं। हर कोई संतोष की शहादत को सलाम कर रहा है।


ईश्वर गोप ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर दोपहर के बाद ही गांव पहुंचेगा। अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो चुकी है। कोयल नदी के किनारे संतोष का दाह संस्कार होगा। शहीद के घर से श्मशान घाट तक की सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया।

Ajay kumar