झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जारी हुआ कुर्की वारंट, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 12:41 PM (IST)

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ पलामू कोर्ट से कुर्की वारंट जारी हुआ है। इस मामले में बाबूलाल मरांडी मंगलवार को पलामू कोर्ट में पेश होंगे।

यह वारंट 11 अप्रैल 2011 को मेदिनीनगर में धारा-144 का उल्लंघन करने से संबंधित मामले में दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उस इलाके में एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे और उन्होंने उसी दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान के पीड़ितों से मुलाकात की थी।

इसको लेकर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-188 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। नोटिस मिलने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस मामले में अब जज दीपक कुमार की अदालत ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया है।

prachi