हजारीबागः अमोनिया गैस का रिसाव होने से महिला की मौत, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 11:24 AM (IST)

 

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण टीवी देख रहे घर में लोगों की आंखें जलने लगी। इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी। इस घटना में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग बेहोश हो गए।

जानकारी के अनुसार, मामला हजारीबाग जिले के मल्लाह टोली स्थित बर्फ फैक्ट्री का है, जहां पर अमोनिया गैस का रिसाव होने के कारण आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस घटना में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि देखते ही देखते दर्जनों लोग बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं उपायुक्त डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी हमने गैस लीकेज की जगह का निरीक्षण किया है। साथ ही हमने उस जगह को सील कर दिया है। वहां पुलिस पोस्ट और एक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। उस क्षेत्र को खाली करवाकर अन्य लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static