आमिर के खिलाफ देशद्रोह का परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2015 - 12:51 PM (IST)

कानपुर:  उत्तर प्रदेश में कानपुर की एक अदालत में बालीवुड अभिनेता आमिर खान के खिलाफ देशद्रोह का परिवाद दाखिल किया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अवैध प्रकाश नारायण की अदालत में आज अधिवक्ता मनोज दीक्षित ने आमिर के खिलाफ परिवाद दाखिल किया। अधिवक्ता का आरोप है कि बालीवुड स्टार ने देश में सुरक्षा के खतरे को लेकर विवादित बयान देकर सामाजिक विद्वेष फैलाने की कोशिश की है। यह अपराध देशद्रोह की श्रेणी में आता है।

अदालत ने परिवाद पर एक दिसम्बर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा था कि देश में असुरक्षा का हवाला देते हुये उनकी पत्नी किरण राव ने उन्हे देश छोडने की सलाह दी थी। आमिर के‘असहिष्णुता’को लेकर दिए गए वक्तव्य की खासी आलोचना हो रही है हालांकि राजनीति और बालीवुड जगत की कुछ हस्तियों ने आमिर के बयान से सहमति जताई है।