बेटी की शादी न कर पाने के कारण किसान पिता ने किया कुछ ऐसा कि...

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 03:30 PM (IST)

कानपुर:  शहर के ग्रामीण इलाके में एक किसान ने गरीबी से तंग आकर अपने खेत में पेड़ से लटक कर जान दे दी । किसान गरीबी के कारण बेटी की शादी नहीं कर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाराजपुर के विपौसी गांव के रहने वाले अर्जुन निषाद किसान था। वह गांव में खेतों पर ही झोपड़ी डालकर रहता था, जबकि उनका परिवार गांव में रहता था ।

गरीबी के कारण वह अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहे थे, जिससे वह काफी परेशान रहने लगे थे। कल शाम उन्होंने खेत पर ही एक पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। घरवालों को इसका पता सुबह खेतों में जाने के बाद चला। इसके बाद गांव वालो ने पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एस.पी. ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है । पहली नजर में तो मामला आत्महत्या का लगता है लेकिन सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।