सावधान! अब गंगा नदी के किनारे नहाना या सेल्फी लेना पड़ सकता है महंगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2016 - 09:43 AM (IST)

कानपुर: गंगा बैराज पर पिकनिक मनाने जाने वाले लोग अब सावधान हो जाएं क्योंकि अब अगर वे गंगा नदी के किनारे तक गए तो उन्हें सी.आर.पी.सी. की धारा 151 के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन ने यह फैसला पिछले सप्ताह गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेने के चक्कर में 7 युवकों के गंगा नदी में डूबने के बाद लिया है।  जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार सितम्बर 2015 से अब तक 24 लोग गंगा नदी के किनारे जाने पर डूब गए हैं।