पिता के कंधे पर बेटे की मौत मामले की जांच रिपोर्ट PM और CM को भेजी

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2016 - 09:48 AM (IST)

कानपुर: मैडीकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में पिता के कंधे पर बुखार से पीड़ित बच्चे की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी। अब प्रदेश शासन इस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के दोषी डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देगा। इस मामले में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को तो पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

सूत्रों का कहना है कि अब जांच रिपोर्ट के आधार पर घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है।कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस बच्चे की खबर मीडिया में आने के बाद इस मामले की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी थी। इस मामले की जांच को लेकर बनाई गई अतिरिक्त सिटी मैजिस्ट्रेट और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी की 2 सदस्यीय समिति ने आज अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें सौंप दी।