भागवत की क्लास में देशभर के प्रचारक, AIUC ने पूछा-कैसा राष्ट्र प्रेम चाहते हैं मुस्लिमों से ?

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2016 - 10:29 AM (IST)

कानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से उत्तर प्रदेश के उद्योग नगरी कानपुर में शुरु होगा। इसमें देशभर के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक तथा क्षेत्र प्रचारक शामिल होंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सर संघचालक मोहन भागवत रात यहां पहुंच गए हैं। महाराणा प्रताप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट परिसर में आज से 17 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा।

सूत्रों ने बताया कि सर संघचालक आज केन्द्रीय पदाधिकारियों के साथ भावी रणनीति पर मंथन करेंगे। 11 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रांत प्रचारकों का प्रशिक्षण होगा जबकि 14 और 15 जुलाई को संघ के क्षेत्रीय अधिकारी और विभिन्न प्रकल्पों के पदाधिकारियों की बैठक होगी। 16 तथा 17 जुलाई को संघ शिक्षा वर्ग का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा और वरिष्ठ पदाधिकारी की क्षेत्र प्रचारकों व प्रांत प्रचारकों की महत्वपूर्ण बैठक भी होगी।

इस बैठक में प्रांत प्रचारक अपने अपने प्रांतों में वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम 17 जुलाई तक चलेगा जिसमें सालभर चलने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जाएगी। इसमें विभिन्न 44 प्रांतो तथा 11 क्षेत्रों के प्रचारक भाग ले रहे है । सूत्रों ने बताया इसमें आरएसएस के 40 संगठन विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ भाग लेंगे। आरएसएस अपने सभी कार्यक्रम हर साल जुलाई माह के शुरु करता है। इस बार प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कानपुर को चुना गया है।