मानव तस्करी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 लड़कियों को कराया मुक्त

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2016 - 03:07 PM (IST)

कानपुर:  भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही उड़ीसा सप्तक्रांति एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 10 लड़कियों के साथ 2 युवकों को पकड़ा है। पुलिस को शक है कि यह लड़कियां दिल्ली में घरेलू काम कराने के लिए ले जाई जा रही थी। इन लड़कियों में 6 बालिग तथा 4 नाबालिग है।

रेलवे पुलिस जीआरपी प्रभारी नंदजी यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रात उड़ीसा सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लड़कियों को दिल्ली से ले जाया जा रहा है। इस पर रात करीब साढ़े नौ बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो उसके जनरल कोच में 10 लड़किया 2 युवकों के साथ मिली। इनसे जब पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सवालों के जवाब नही दे पाए। फिर सभी 10 लड़कियों और 2 युवकों को ट्रेन से उतारकर जीआरपी स्टेशन लाया गया।

इन लड़कियों से इनके घर का पता पूछकर इन्हें चाइल्ड लाइन के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। जबकि दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई लड़कियों के घर वालों को सूचित किया गया है। रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदेह है कि यह काम मानव तस्करी का है।