UP को अखि‍लेश के विजन की जरूरत, कौमी एकता दल का होगा सपा में विलय: शिवपाल

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 12:12 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने सपा पार्टी में अंदरूनी घमासान की खबरों को अस्वीकार किया है। यूपी विधान सभा चुनाव पर शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी सपा से इस्ताफे की बात नहीं कही। शि‍वपाल यादव ने कहा कि कौमी एकता दल का जल्द ही सपा पार्टी में विलय होगा। इस मामले में आखि‍री फैसला नेताजी ही लेंगे। 

जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि कौमी एकता दल का विलय सपा में जल्द ही होगा। नेताजी भी इसके लिए तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम अखिलेश यादव की सरकार की प्रशंसा की। शिवपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश को आज युवा नेतृत्व की जरूरत है।

वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने साफ शब्दों में कहा कि यूपी विधनासभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी एक व्यक्ति को टिकट नहीं देगी, जो आपराधिक चरित्र को होगा। शिवपाल ने कहा कि किसी भी ऐसे व्यक्ति‍ को टिकट नहीं दिया जाएगा, सभी से एफिडेविट लिया जाएगा। जिताऊ और टिकाऊ कैंडिडेट को ही टिकट मिलेगा।