स्कूल की फीस जमा न कर पाने से परेशान छात्रा ने किया Suicide

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 11:26 AM (IST)

कानपुर: शहर के रावतपुर गांव में गरीबी के कारण स्कूल की फीस जमा न कर पाने से परेशान कक्षा 11 की एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रावतपुर गांव की गुप्ता कालोनी निवासी यास्मीन (18) एक निजी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती थी। उसके पिता याकूब ने बताया कि उसकी स्कूल की 3 माह की फीस 3000 रुपए बकाया थी। पैसे की कमी होने के कारण उसने 1500 रुपए जमा कर दिए थे तथा शेष अगले माह जमा करने को कहा था। 

पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल में फीस जमा न कर पाने की वजह से यास्मीन को परेशान किया जा रहा था और उसे आज स्कूल में बकाया फीस लेकर आने को कहा गया था। घर में पैसे न होने से वह परेशान थी। इसके चलते यास्मीन ने कल शाम कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे तुरंत मैडीकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।