देखिए मुहर्रम के मातम का ये रूप, बच्‍चे के सिर पर तलवार से एेसे लगाया चीरा (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 02:11 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मुहर्रम के जुलूस में सड़कें लोगों के खून से लाल हो गई। जिले में हर तरफ मातम था और लोगों की जुबान पर 'हाय हुसैन' के नारे थे। बता दें कि बच्चों के जुलूस में शामिल होने से पहले उनके सिर पर चारा लगाया गया।

जानकारी के अनुसार मुहर्रम की 10वीं तारीख पर अकीदतमंद बड़े ही अकीदत के साथ ताजिया को लेकर कर्बला की ओर चल पड़े। शहर भर में लोग मातम करते हुए नजर आ रहे थे और हर की हर सड़क पर ताजियों का जुलूस दिखाई दे रहा था। शिया अकीदतमंद कुछ अलग ही अंदाज में मातम करते हुए सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। 

बताया जा रहा है कि शिया अकीदतमंद के इस जुलूस में नौजवान से लेकर बच्चों तक काले कपड़ों में दिखाई दे रहे थे। जुलूस में चल रहे लोगों में से किसी के सिर तो किसी के शरीर से खून टपक रहा था। जुलूस के साथ महिलाएं भी इस मातम में शामिल थीं और वो भी अपनी छाती पीटकर मातम मना रही थी। मातम के दौरान लोग अपने हाथों में तलवार लिए हुए थे।