उरी हमले को लेकर राहुल का PM पर निशाना,कहा- ‘सैल्फी की मशीन’ बनकर रह गए हैं मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 07:34 AM (IST)

इवैंट मैनेजमैंट से नहीं जीती जाती लड़ाई

कानपुर: उरी हमले को लेकर केन्द्र सरकार पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि इवैंट मैनेजमैंट से लड़ाइयां नहीं जीती जातीं।

जानकारी के अनुसार अपनी महायात्रा के तहत यू.पी. के कानपुर में पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि बिना किसान और जवान के देश खड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए केन्द्र सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है, राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले को किसी आम सभा की तरह नहीं सम्भाला जा सकता, यह बहुत गम्भीर मामला है।

उधर, जालौन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी झूठा वायदा करते हैं और ‘सैल्फी की मशीन’ बनकर रह गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता चुनाव के पहले दंगा कराते हैं, जिसका उदाहरण बिहार, हरियाणा, असम और महाराष्ट्र हैं।