आगरा में नहीं चल रहा 1 और 10 का सिक्का, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 07:56 AM (IST)

आगरा: ताजनगरी आगरा में आजकल 1 रुपए और 10 रुपए का सिक्का आम उपभोक्ता को टेंशन दे रहा है। जिसका बड़ा कारण है कि दुकानदार 1 रुपए के छोटे सिक्के को स्वीकार नहीं कर रहे है। कई बार तो कई ग्राहकों का दुकानदार से झगड़ा तक हो गया है और मारपीट तक की नौबत आ गई है, लेकिन हालात वहीं जस के तस हैं और आम उपभोक्ता परेशान है। यही हालत 10 रुपए के सिक्के की है इसमें भी असली और नकली का खेल फैल गया है व दुकानदार 10 के सिक्के को भी देखभाल कर ले रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक आरबीआई ने 10 रुपए का सिक्का बंद नहीं किया है। यह अफवाह मात्र है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस तरह से भारतीय मुद्रा का बहिष्कार करने वाले पर सजा के साथ-साथ जुर्माने का भी प्रावधान है लेकिन न जाने क्यों प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।