अमन की हत्या मामले में दोस्त गिरफ्तार, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 05:11 PM (IST)

देहरादून/ब्यूरो। कीर्तिनगर थाने के मढ़ी चौरास (धनचड़ा) निवासी अमन की मौत के मामले में उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दसवीं के छात्र अमन की लाश बुधवार को चौरास स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना नहर में पाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद जब अमन का शव उसके परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने गुरुवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर शव लेकर हंगामा किया।

 

परिवार वालों ने मामले की जांच एसडीएम से कराने की मांग की। इस पर उपजिलाधिकारी ने अमन के साथी की गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने अमन के साथी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिलाधिकारी ने अमन की बिसरा जांच के निर्देश भी पुलिस प्रशासन को दिये हैं। परिजनों ने अमन की हत्या की आशंका व्यक्त की है। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में 10वीं में पढ़ने वाला अमन पिछले 26 दिसंबर से लापता था। उसका शव बुधवार की सुबह श्रीनगर जल विद्युत परियोजना नहर से बरामद किया गया था। पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने एसडीएम से  इंसाफ की मांग की। पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी परिजन बेहद आक्रोशित दिखे। 

 

मामला कीर्तिनगर तहसील का है, जहां 26 दिसम्बर को दसवीं में पढ़ने वाला अमन घर से लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कीर्तिनगर कोतवाली में दर्ज करवाई थी। घटना के 23 दिनों बाद भी गुमशुदा अमन की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी। कल सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर चैरास स्थित बांध की नहर पर पड़ी, तो वहां एक शव दिखा, जो अमन का था। परिजनों को संदेह है कि अमन की हत्या की गई है। हत्या का आरोप परिजन उसी के सहपाठी पर लगा रहे हैं। आखिरी बार अमन अपने सहपाठी के साथ देखा गया था।

परिजनों का कहना है किजिस दिन अमन गायब हुआ था। उस दिन अमन अपने घर के बाहर लकड़ी काट रहा था। तभी उसका दोस्त उसे घुमाने के लिए घर से ले गया था। तब से अमन लापता था। 23 दिन बाद उसका शव चैरास नहर में मिला। अमन के शव के साथ मिली जेकेट उसके दोस्त की ही थी। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं। पुलिस ने 23 दिनों से गायब अमन की तलाश में कोई रुचि नहीं दिखाई थी।