शिवसेना का एक और हमला, कहा- यूपी निकाय चुनाव में BJP करेगी डर्टी पॉलिटिक्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 11:13 AM (IST)

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में ईवीएम में कथित गड़बड़ियों की खबरों को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा डर्टी पॉलिटिक्स करेगी और फर्जी लोकप्रियता के दावे भी ठोकेगी। इसके अलावा सामना में लिखा है कि यूपी निकाय चुनाव में कई जगहों पर कोई भी बटन दबाने पर वोट भाजपा को ही गया।

जानकारी के अनुसार सामना में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया गया है। सामना में लिखा गया हौ कि योगी आदित्यनाथ जब मतदान कर बाहर आते हैं तब ऐसा दावा करते हैं जैसे भगवान के चरणस्पर्श से आशीर्वाद लेकर लौटे हों। इसके बाद वे जनता को दावे के साथ कहते हैं कि जितेगी तो भाजपा ही।

शिवसेना का आरोप है कि जहां इवीएम से छेड़छाड़ नहीं होती वहां भाजपा कांग्रेस से पिट जाती है। चित्रकूट, मुरैना और सबलगढ़ इस बात का प्रमाण है। यही डर योगी सरकार को परेशान कर रहा है। भाजपा का यूपी निकाय चुनाव जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसका असर गुजरात में होने वाली वोटिंग पर भी पड़ेगा।