शुरू हुई बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 01:32 PM (IST)

जोशीमठ: चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार सुबह 11 बजे पांडुकेश्वर गांव स्थित योग ध्यान बद्री मंदिर में भोग पूजा के बाद टिहरी राजा के राज दरबार नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुई। 

शनिवार दोपहर बाद गाडू घड़ा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए बद्रीनाथ के आचार्य पंडितों के गांव डिम्मर पहुंची। इस दौरान बद्रीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने योग ध्यान बद्री मंदिर और जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न की। 

रविवार को गाडू घड़ा यात्रा टिहरी राजा के राज दरबार नरेंद्रनगर के लिए रवाना होगी। बसंत पंचमी के दिन 22 जनवरी को नरेंद्रनगर राज दरबार में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी।