उत्तराखंड में बाइक टूरिज्म रैली का होगा आयोजन, 5 महिला बाईकर्स भी लेंगी भाग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 07:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में एक युवक के द्वारा 8 साल से यहां एक नई मुहिम शुरु की गई है। यह तिलक सोनी नाम का युवक राजस्थान से उत्तरकाशी आकर रहने लगा। युवक के द्वारा इस नई पहल में बाईक टूरिज्म रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 6 से 8 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

युवक के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वह शीतकाल के दौरान चारधाम में पड़े सन्नाटे को खत्म कर सके। उत्तराखंड में पहली बार स्नो बाइिकिंग का आयोजन किया जा रहा है। सरकार के साथ-साथ युवक भी पलायन को रोकने की कोशिश में लगे हुए है।

इस रैली की खास बात तो यह है कि इसमें 5 महिला बाइकर्स भी शामिल है। इस रैली में स्नो बाइकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके द्वारा वह सरकार तक शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश दे रहें हैं। इससे युवाओं के रोजगार के साथ-साथ राज्य की आय में भी वृद्धि होगी। 

बता दें कि तिलक ने 5 लड़कों के साथ ‘वेयर ईगल डेयर बाइकर्स ग्रुप’ बनाया गया। इसके द्वारा उसने सोशल मीडिया पर भी प्रचार करना शुरु कर दिया। अब तक तिलक के ग्रुप में देश भर से 9000 बाइकर्स जुड़ चुके हैं।