शपथ ग्रहण के फौरन बाद गिरफ्तार हुईं BSP नेता शहला ताहिर, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 08:02 AM (IST)

बरेली: नवाबगंज नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर को को बरेली पुलिस ने शपथ ग्रहण के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उनके विजय जलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इस मामले में पुलिस ने शहला और उनके पति समेत 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

दरअसल, बरेली में पुलिस की जांच में साबित हो गया कि नवाबगंज नगर पालिका में विजय जलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पुलिस ने इस मामले में नवाबगंज नगर पालिका की चेयरमैन शहला ताहिर और उनके पति डॉ. ताहिर समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया है।

बता दें कि दिसम्बर में जब मतगणना हुई तो बीएसपी प्रत्याशी शहला ताहिर को विजयी घोषित किया गया। 16 दिसम्बर को शहला ताहिर बाहुबल के साथ नवाबगंज पहुंचीं और विजयी जलूस निकाला। इसी जलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका वीडियो वायरल हो गया।