उत्तराखंड में भाजपा की जीत पर मनाया गया जश्न
punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 06:37 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर ढोल नगाड़ों के साथ महिला पुरुष दोनों कार्यकर्त्ताओं ने नाच-गाकर जीत का जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी इस जश्न का हिस्सा बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र की सच्ची जीत है। उन्होंने हिमाचल और गुजरात की जनता का धन्यवाद किया और नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई दी।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि यह विकास की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को हिमाचल प्रदेश और गुजरात की जनता ने स्वीकारा है और एक बार फिर से कांग्रेस को जनता को नकार कर घर बैठा दिया है।