मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से दिल्ली में की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 11:41 AM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ उनके आवास में मुलाकात की। 

इस बैठक में यह चर्चा हुई कि राज्य को पूर्वी भारत के स्किल हब के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने यह निर्णय लिया कि राज्य में पेट्रोल आधारित अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए काम किया जाएगा। 

रघुवर दास ने बताया कि 25 जनवरी को शिकारीपाड़ा में एलपीजी पंचायत का आयोजन होगा। इस आयोजन में धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे। इसमें अधिक से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।