मुख्यमंत्री कल पेश करेंगे सरकार का चौथा बजट

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 12:07 PM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास सरकार का वित्तीय वर्ष 2018 -19 का चौथा बजट कल विधानसभा में पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 जनवरी को पेश होने वाला बजट गांवों और ग्रामीणों पर केंद्रित होगा। इस बार बजट का अनुमान 82 हजार करोड़ से अधिक का लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त बजट में गृह और आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 379 करोड़ रुपए जारी किए जा सकते है। इसके साथ- साथ बजट में सरकार नई घोषणाएं भी कर सकती है। इस बार योजना आकार में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। बजट में गैर योजना आकार बढ़ाने की मंजूरी और नई नियुक्तियों के लिए वेतन की व्यवस्था भी की जा सकती है। इसके साथ ही राजस्व वसूली के नए स्रोतों की भी घोषणा हो सकती है।

राज्य सरकार के द्वारा बजट के साथ-साथ एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। इसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 में की गई सारी घोषणाएं आदि जानकारी होगी। इसके अतिरिक्त अर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। बता दें कि पिछला बजट भी 23 जनवरी को ही पेश किया गया था।