CM ने प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के 3 दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 06:39 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप रावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरुवार को देहरादून के एक निजी कॉलेज में प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का संबंध केवल रोजगार तक सीमित नहीं है। शिक्षा सकारात्मक जीवन एवं सोच प्रदान करने वाली होनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए मन में आशा और विश्वास होना जरुरी है। यह शिक्षा के रचनात्मक संस्कार से ही संभव है। उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से ही अग्रणी रहा है। शिक्षा के स्तर को जितनी ऊंचाई तक पहुंचाया जाएगा, उतनी ही तेजी से देश का विकास होगा।

माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के तीव्र विकास के लिए प्रत्येक ब्लाक में एक-एक मॉडल स्कूल विकसित किए जा रहे हैं। शिक्षा के चहुमुखी विकास के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, लाइफ स्किल डेवलपमेंट, योग एवं नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है।