पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा खिर्सू: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:05 AM (IST)

श्रीनगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को 5 दिवसीय खिर्सू शरदोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे पौड़ी जनपद में 300 कृषकों को सहकारिता के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बढ़ते पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वरोजगार के माध्यम से पलायन रोकने की योजना बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खिर्सू को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस मौके पर सीएम ने सहकारिता के अन्तर्गत चुने गए खिर्सू ब्लॉक के 7 कृषकों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि के चैक भी वितरित किए।

इसके साथ- साथ सीएम ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए टैनीरेडियोलॉजी प्रणाली के माध्यम से राज्य के 26 अस्पतालों को जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा की हालत सुधर सकेगी। उन्होंने राज्य में 900 नर्सों की भर्ती करने का ऐलान भी किया।