स्कूलों की क्लबिंग से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता: मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 12:13 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक में भिन्न-भिन्न कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विशेष बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) प्रशिक्षण की मान्यता के मामले में भी केन्द्र से बातचीत की जाएगी। गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्र-शिक्षक अनुपात को सही करने के लिए स्कूलों की क्लबिंग की जा रही है।

सीएम ने कहा कि सरकार बच्चों को स्कूल तक वाहन से लाने की सुविधा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों की क्लबिंग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। 

अपर मुख्य सचिव डॉक्टर रणबीर सिंह ने बताया कि राज्य में 19 कॉलेजों का निर्माण हो रहा हैं जिनके लिए 28 करोड़ रुपए की बजट की आवश्यकता है, जिसके लिए अभी तक 6 करोड़ रुपए उपलब्ध हुए हैं।