वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना प्रत्येक भारतवासी में विराजमानः सीएम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:19 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत के संविधान की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया में भारत के समान बहुत कम ऐसे संविधान है, जिनमें अल्पसंख्यकों के लिए अलग से अधिकार शामिल है। 

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को राजपुर रोड स्थित पीटी सैमिनरी आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए। सीएम ने कहा कि भारत में शुरु से ही वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना प्रत्येक देशवासी में सदैव से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि केवल भारत में ऐसी संस्कृति है, जिसमें संपूर्ण देश एक परिवार की भांति मिल-जुलकर रहता है।

त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेशवासियों को अधिकारों के साथ-साथ कर्त्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक जाति के लोग राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है। राज्य के लिए यह गौरवशाली बात है कि जो भी लोग यहां आते है, वह यहीं पर रहना चाहते हैं।