ट्रांसपोर्टर की मौत पर बोले कांग्रेसी- आत्महत्या नहीं हत्या है यह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 06:50 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा में सियासी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है। भाजपा दफ्तर के जनता दरबार में शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाला ट्रांसपोर्टर जिंदगी की बाजी हार चुके है। इससे पीड़ित परिवार सदमे में चला गया है। 

इससे कांग्रेस बहुत भड़क चुकी है और इस घटना को पूर्व सीएम हरीश रावत ने हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से त्याग-पत्र देने की मांग कर रहे है। इसके साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धीरेन्द्र प्रताप ने सरकार को कोसते हुए इस दिन को काला दिवस का नाम देते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है।

कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की जीएसटी और नोटबंदी जैसी नीतियों को कठघरे में खड़ा कर दिया है। हरीश रावत ने प्रकाश पांडे की मौत को आत्महत्या ना कहकर हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण उसकी हत्या हुई है।