कबड्डी और बैडमिंटन में देहरादून बना विजेता

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 04:51 PM (IST)

देहरादूनः खेल महाकुंभ के तहत आयोजित बालक अंडर-14 वर्ग की राज्य स्तरीय कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून विजेता बना। युवा कल्याण  निदेशालय तपोवन में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के सैमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हुए। 

कबड्डी में देहरादून ने टिहरी को और पौड़ी ने हरिद्वार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देहरादून ने पौड़ी को हराकर खिताब जीता। हरिद्वार को तीसरा स्थान मिला। बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले सैमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी और दूसरे सैमीफाइनल में नैनीताल ने हरिद्वार को हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई। फाइनल में देहरादून ने नैनीताल को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। पौड़ी तीसरे स्थान पर रहा। 

वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में चमोली ने हरिद्वार को हराकर खिताब कब्जाया। देहरादून ने नैनीताल को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। टेबल टैनिस में देहरादून ने ऊधम सिंह को और चमोली ने नैनीताल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खो-खो प्रतियोगिता में पौड़ी ने नैनीताल और देहरादून ने ऊधम सिंह नगर को हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।