डीआईटी छात्रों ने सीएम को दिया ई-कार का प्रस्तुतिकरण

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 03:25 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डीआईटी विश्वविद्यालय के छात्र वर्तिक श्रीवास्तव और आरिज फरीदी ने मुलाकात की। डीआईटी छात्रों ने मुख्यमंत्री को विकसित सौर ऊर्जा एवं विद्युत ऊर्जा से चलने वाली कार का प्रस्तुतीकरण दिया। 

मुख्यमंत्री ने छात्रों को उनके प्रोजेक्ट के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को हर संभव सहयोग और सहायता देनेे का विश्वास दिलाया। छात्रों ने सीएम को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय की गतिविधियों की भी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों के  प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा छात्र-छात्राएं नए विचारों पर काम करें, शोध और अनुसंधान में रुचि दिखाए। उन्होंने छात्रों को कहा कि आज व्यवसायों में नवीनता का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। नए तकनीकी प्रयोगों से लोगों के जीवन में बड़े परिवर्तन लाए जा सकते हैं।