महिलाओं को सम्मान देने से सम्मानित होता है समाज और देश: जशोदा बेन मोदी

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 08:41 AM (IST)

इलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन मोदी ने बेटियों को शिक्षित करने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने से समाज और देश सम्मानित होता है।

साहू एकता मंच की ओर से आयोजित 9वें सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यातिथि के रूप जशोदा बेन मोदी ने मंच पर वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि बेटियों को हमेशा शिक्षित करना चाहिए क्योंकि एक शिक्षित बेटी 2 कुलों के मान-सम्मान को आगे बढ़ाती है।

जशोदा बेन मोदी ने 37 जोड़ों को आजीवन समृद्धशाली, खुशहाली और प्रेम से जीवन की गाड़ी को आगे खींचने का आशीर्वाद दिया। जशोदा बेन ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया। गुजरात में ऊंझा की वरिष्ठ समाज सेविका जसोदा बेन मोदी ने कहा कि शिक्षा विनय प्रदान करती है। बेटा और बेटी में हमें किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं करना चाहिए।