वन उत्पादों से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन देगी सरकारः रघुवर दास

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 06:08 PM (IST)

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय जनजातीय कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और ट्राइफेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कहा कि राज्य में बड़े पैमाने पर वनोपज होते है, जिनका मूल्य जोड़कर ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर अच्छी गुणवत्तायुक्त उत्पाद तैयार कराना, उनकी ब्रांडिंग करना, उन्हें मार्केट उपलब्ध कराना इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वनोत्पाद से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देकर गांव के विकास की रूपरेखा तैयार कर रही है। 

रघुवर दास ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग, वन विभाग और कृषि विभाग का समन्वय कर नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले, इसके लिए सरकार व्यवस्था करेगी।