हज यात्रियों की सब्सिडी पर हुई कटौती के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा के खर्चे में भी की जाएगी कमी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:51 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अमित पांडेय ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में होने वाले खर्चे को खत्म करने की मांग कई मुस्लिम नेताओं द्वारा की जा रही है। यह मांग हज यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई रोक को देखते हुए की जा रही है।

अमित पांडेय का कहना है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का सब्सिडी को खत्म करने का निर्णय बिल्कुल सही है। उनका कहना है कि सब्सिडी के पैसे को मुस्लिम बच्चों की पढाई पर लगाया जाएगा। 

इस पर अरविंद पांडेय ने कहा कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं दी जाती लेकिन इस यात्रा पर होने वाले खर्चे को कम करने पर सरकार  चर्चा करेगी।