बच्चों को एक महीने से नहीं मिल रहा मिड डे मील, छात्रों की संख्या में हो रही कटौती

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 01:12 PM (IST)

रांचीः सरकार की योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिड डे मील की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस योजना को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में इसके विपरीत बच्चों को इसकी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। देवघर के चांदडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 

इस विद्यालय में पुराने और नए गठित विद्यालय प्रबंध समिति में आपसी विवाद के कारण पिछले एक महीने से बच्चों को स्कूल में दोपहर का भोजन नहीं दिया जा रहा है। मिड डे मील बंद होने के कारण विद्यालय में छात्रों की संख्या में भी भारी कटौती हुई है। 

जिला के वरीय अधिकारी सहित विभाग को इससे अवगत करवा दिया गया है। इसके बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसका कारण यह है कि नई विद्यालय प्रबंध समिति को पुरानी समिति द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। विभागीय अधिकारी द्वारा मामले की जांच कर बच्चों को मध्याह्न भोजन दिलाने का भरोसा दिया गया है।