जाम के लिए जिम्मेदार मैरिज हॉल्स का रद्द होगा लाइसेंस, FIR दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 12:17 PM (IST)

वाराणसीः इन दिनों सराय एक्ट के तहत जिले के 7 मैरिज लॉन्स पर लाइसेंस कैंसिल की तलवार लटक रही है। जिला ट्रैफिक एसपी सुरेश चंद्र रावत के मुताबिक इन मैरिज लॉन्स पर जाम को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

सुरेश चंद्र रावत ने इन लॉन्स के खिलाफ जाम को ले कर दर्ज एफआईआर का हवाला देते हुए डीएम योगेश्वर राम मिश्र को लेटर लिखा है। इसमें सराय एक्ट के तहत रजिस्टर्ड इन लॉन्स का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की बात कही है।

दरअसल जाम को लेकर इन दिनों जिले में ट्रैफिक पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ऊपर से शासन की तरफ से इसे लेकर नाराजगी भी भारी पड़ रही है। इसलिए एसपी ट्रैफिक ने एसएसपी आरके भारद्वाज से और फोर्स की मांग की है।

साथ ही साथ एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एसएसपी से एक सीओ, एक टीआई और 15 टीएसआई की डिमांड की गई है। अलग-अलग जगहों पर लगे जाम की वजह से पुलिस फोर्स की कमी भी देखने को मिल रही है।