गौवंश संरक्षण कार्यक्रम में बोले योगी, अब गौ-हत्या करने वालों को होगी जेल

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 01:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौ हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के सहयोगी गौ रक्षा संगठन के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया। योगी ने गौ रक्षा को लेकर कहा कि अब गौहत्या करने वालों की जगह जेल होगी। सरकार हर जिले मे गौशाला खोलेगी लेकिन उसका संचालन जनता को ही करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि गौरक्षा और गौ पदोन्नति हमेशा से ही मुद्दा रहा है। गाय की हालत किसी से छुपी नहीं है। लोग गाय का दूध पीते हैं और सड़क पर छोड़ देते हैं। यूपी में गौहत्या करने वालों की जगह जेल है। शास्त्रों में गौ माता की उपयोगिता बताई गई है। समाज को गौमाता की देखभाल के लिए आगे आना चाहिए।