सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल, पांच कक्षाओं में मौजूद केवल एक शिक्षक

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 05:09 PM (IST)

गुमलाः झारखंड के गुमला जिलें में लगातार शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहें हैं। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर जनता के साथ बड़े-बड़े वादे तो कर रही है लेकिन इसको पूरा नहीं किया जा रहा।

ऐसा ही एक मामला घाघरा के बनियाडीह का सामने आया है। इस गांव के विद्यालय में पांचवीं तक की कक्षाओं में केवल एक ही शिक्षक मौजूद है। गरीब परिवार के बच्चे प्राईवेट स्कूलों में नहीं पढ़ पाते, इसलिए वह सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए मजबूर हैं।

गांव के बच्चों का कहना है कि गांव में शिक्षकों की कमी उनकी पढ़ाई में बहुत बड़ी बाधा बन रही है। उनका कहना है कि वह केवल मिड डे मील के लिए ही स्कूल में आते हैं। वहीं दूसरी तरह स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार को शिक्षा व्यवस्था की तरफ ध्यान देते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए।