निजी स्कूलाें द्वारा की जा रही फीस बढ़ाेत्तरी में मनमानी पर सरकार ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:49 PM (IST)

रांचीः झारखंड सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा फीस में की जा रही लगातार बढ़ोत्तरी पर सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद निजी स्कूलों ने आने वाले शैक्षणिक सत्र में फीस को ना बढ़ाने का फैसला लिया है।

राज्य सरकार द्वारा यह फैसला स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने के लिए किया गया है। कैबिनेट के फैसले के चलते कोई भी निजी स्कूल शैक्षणिक सत्र के बीच केवल 10 प्रतिशत से अधिक फीस में बढ़ोत्तरी नहीं कर सकते। इसके साथ-साथ स्कूलों को फीस बढ़ाने का कारण भी बताना होगा। 

कैबिनेट के इस फैसले से माता-पिता को बड़ी राहत मिली है। आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित संत थॉमस और डीपीएस जैसे स्कूलों ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए फीस ना बढ़ाने का निर्णय लिया है।