इटावा में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन फेल, कई ट्रेनें बीच में रुकीं

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 09:11 AM (IST)

इटावा: कानपुर से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन इटावा के भरथना स्टेशन के पास फेल हो गया जिससे अप लाइन पर सवा 2 घंटे ट्रेन खड़ी रही। इसके चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोका गया। इस दौरान 40 मिनट तक अप लाइन बाधित रही। दूसरा इंजन लगने के बाद ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी।

रेलवे सूत्रों के अनुसार कानपुर की ओर से नई दिल्ली की ओर जाने वाली नानस्टाप ट्रेन संख्या 15601 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन भरथना रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही खराब हो गया था। ट्रेन चालक द्वारा जैसे- तैसे भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर सिग्नल हरा होने के बावजूद ट्रेन को रोक दिया गया। स्टेशन मास्टर द्वारा ट्रेन चालक से रोके जाने का कारण पूछा तो उसने इंजन फेल होने की जानकारी दी।

स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। उसके बाद साम्हों रेलवे स्टेशन पर खड़ी यमुना बृज मालगाड़ी के इंजन को हटाकर भरथना रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में लगाने की बात कही। इससे पूर्व 2307 जोधपुर हावड़ा, 5636 सुपरफास्ट एक्सप्रेस को आऊटर पर रोक दिया गया जिसके चलते अप लाइन लगभग 40 मिनट तक बाधित रही। इसके बाद कई ट्रेनों को लूप लाइन होकर निकाला गया। इस बीच ट्रेन सवा 2 घंटे तक मेन अप लाइन पर खड़ी रही।