टिहरी और नैनीताल की झीलों में चलेंगे सी-प्लेन: रावत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 10:55 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की केंद्र के सहयोग से टिहरी बांध की विशाल झील तथा नैनीताल की मशहूर झीलों के साथ ही राज्य की कई अन्य बड़ी झीलों और नदियों में सी-प्लेन चलाने की योजना है।

रावत ने सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि राज्य में कई बड़ी झीलें हैं और कई प्रमुख नदियां हैं। राज्य की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए उनकी सरकार केंद्र की मदद से टिहरी, नैनीताल समेत उत्तराखंड में स्थित कई अन्य बड़ी झीलों और नदियों में सी-प्लेन चलाने की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गडकरी के साथ चारधाम सड़क मार्ग परियोजना और कुछ राज्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने के साथ ही चारधाम ऑलवैदर रोड़ के बारे में गहन बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है और इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से धन और संसाधनों का पूरा सहयोग मिल रहा है।