अयोध्या विवाद: 6 दिसंबर तक SC को शांतिपूर्ण निपटारे का प्रस्ताव सौंपेगा शिया वक्फ बोर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 02:05 PM (IST)

लखनऊ: उप्र शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कहा कि वह अयोध्या विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से निपटारे के लिए 6 दिसंबर तक एक मसौदा प्रस्ताव तैयार करेगा। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को गिराया गया था।

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि वह शंकराचार्यों और महंतों से मिलने के लिए इसी माह अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनमें से कई के साथ मैंने प्रस्ताव की शर्तों पर पहले ही बात कर ली है ताकि विवाद का आपसी सहमति से शांतिपूर्ण तरीके से हल निकाला जा सके।

रिजवी के अनुसार, जिन लोगों से उन्होंने बात की उनमें कुछ याचिकाकर्त्ता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 6 दिसंबर तक यह प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। रिजवी ने पिछले माह आर्ट अॉफ लिविंग के संस्थापक श्रीरविशंकर से बेंगलूरू में मुलाकात की थी और उन्हें शिया वक्फ बोर्ड के पक्ष से अवगत कराया था जिसमें कहा गया था कि मंदिर का निर्माण उसी स्थान पर किया जाना चाहिए।