वेतन न मिलने पर भड़के शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय पर की तालाबंदी

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 06:39 PM (IST)

देहरादून: शिक्षकों और कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके कारण भड़के शिक्षकों ने शनिवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी कर रोष जताया। इस दौरान शिक्षकों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद देहरादून के बैनर लगाकर शिक्षको और कर्मचारियों ने मयूर विहार में मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ-साथ शिक्षकों ने सीईओ कार्यालय पर तालाबंदी भी कर दी। 

बता दें कि इसके बाद मुख्य शिक्षाधिकारी केबी जोशी से बातचीत हुई। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि 22 जनवरी तक वेतन जारी कर दिया जाएगा।