लालू को सजा सुनाने वाले जज ने कहा- सभी पहलुओं को देखते हुए लिया गया फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 05:53 PM (IST)

रांचीः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला के कोषागार मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में न्यायधीश शिवपाल सिंह ने साढे तीन साल की सजा और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

शिवपाल सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी के जालौन के डीेएम ने लालू के समर्थन में उन्हें फोन कर दबाव बनाया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में फैसला न्याय के सभी पहलुओं को देखते हुए लिया गया है। जज का कहना है कि बिना किसी दबाव के फैसला सुनाया गया है।

न्यायधीश का कहना है कि उनकी जमीन के मामले में भेदभाव किया गया है। जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया और इसके लिए कमिश्नर अमित गुप्ता ने जांच भी करवाई है। जांच के दौरान न्यायधीश भी वहां पर पहुंचे और कब्जे को हटवाया गया।