बजट सत्र का दूसरा दिन भी चढ़ा विपक्ष के हंगामे की बलि, कार्रवाई हुई स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 05:08 PM (IST)

रांचीः झारखंड में विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन भी विपक्ष द्वारा हंगामे की बलि चढ़ गया। पहले दिन भी विपक्ष द्वारा हंगामा करने के कारण सत्र की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में ही विपक्ष ने फिर से अपनी मांगों को रखा। इसके उपरान्त विपक्ष द्वारा काम रोको प्रस्ताव को रखा गया। विपक्ष ने दोबारा से मांग करते हुए कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी को हटाया जाए। इसके साथ ही स्पीकर ने विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

विपक्ष ने इसका विरोध किया और कार्रवाई को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा के बाहर भी झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

बता दें कि पहले दिन भी विपक्ष ने मांग की थी कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी को उनके पद से हटाया जाए। इसके बावजूद भी राज्यपाल द्रोपदी मुर्मु ने अपने सम्भाषण को पढ़ा और सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया।