बजट सत्रः तीसरे दिन विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट को किया गया पेश

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:13 PM (IST)

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आरम्भ बुधवार से हुआ है। प्रथम दिन से ही सत्र में विपक्ष द्वारा हंगामा किया जा रहा है। बजट के तीसरे दिन पर भी विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। 

बजट सत्र के तीसरे दिन हंगामे के बावजूद भी सरकार ने 1738.69 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया। विपक्ष ने इस हंगामे का कारण सरकार को ही बताया। विपक्ष ने कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी को उसके पद से हटाया जाए। 

बता दें कि बजट सत्र के शुरुआत में विपक्ष के बवाल करने पर पहले सत्र को 12:15 तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बावजूद भी विपक्ष अपनी मांगो पर अड़ा रहा।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक का आयोजन किया और दोनों दलों को बुलाया गया और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सत्र की कार्रवाई दोबारा शुरु होने पर विपक्ष द्वारा कार्रवाई में बाधा डालने पर सत्र को स्थगित कर दिया गया है।