जल्द ही सुलझ सकता है यूपी-उत्तराखंड के मध्य परिसंपत्तियों का मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच परिसंपत्तियों के विवाद को लेकर जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अलकनंदा होटल उत्तर प्रदेश सरकार ने विधिवत रूप से उत्तराखंड सरकार को दे दिया है।

परिसंपत्तियों के मामले में यह एक सराहनीय कदम है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य लम्बे समय से परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है और अब उम्मीद है कि यह विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा।

सीएम ने कहा कि इसके लिए दोनों राज्यों की मुख्यमंत्री द्वारा कई बार बैठक का आयोजन किया गया है। इसके साथ-साथ परिसंपत्तियों के अन्य मामलों पर दोनों प्रदेशों के मुख्य सचिव भी बैठक कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के सिंचाई विभाग की तरफ से इतने सालों बाद 36 सिंचाई नहरों को उत्तराखंड को दिए जाने पर चर्चा की जा रही है।