शहरी विकास मंत्री ने किया शहर का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 12:04 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून को माॅडल सिटी बनाने के लिए आईएसबीटी से घण्टाघर तक निरीक्षण किया। उन्होंने आईएसबीटी से घण्टाघर तक माॅडल रोड बनाने हेतु निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा देहरादून को माॅडल सिटी बनाने के लिए जनसहयोग की भी आवश्यकता है। शहर को साफ सुथरा और सुन्दर बनाए रखने का दायित्व हम सभी का है। इस कार्य में किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर को दुर्घटना से सुरक्षित बनाने के लिए योजना बना ली जाए। उन्होंने कहा कि सड़क पर पड़ी भवन सामग्री रेता, बजरी को जब्त कर लिया जाए तथा सड़क रोकने वाले बाधक तत्व से सख्ती से पेश आया जाए।