तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 03:59 PM (IST)

लखीमपुर खीरी/फतेहपुरः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 26 जिलों में आज सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वहीं जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अति संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

लखीमपुर खीरी और फतेहपुर जिले में ड्रोन कैमरा उड़ाकर मतदान केंद्रों के सुरक्षा का जायजा लिया गया। ड्रोन कैमरा होने से लोगों में हलचल मची हुई है।

इन जिलों में पड़ रहे वोट
तीसरे चरण के लिए सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में मतदान हो रहे है।