बेटे का कटा हाथ लेकर भटकती रही मां, 1 घंटे तक डॉक्टरों ने की अनसुनी

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2016 - 04:26 PM (IST)

बांदा: यूपी के बांदा जिले में एक मां अपने बेटे का कटा हाथ संभाले एक घंटे तक इलाज के लिए अस्पताल में भटकती रही, मि‍न्‍नत करती रही, लेकिन डॉक्टर अनसुनी करते रहे। करीब 1 घंटे बाद उन्‍हें फस्र्‍ट एड मि‍ल मिलने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें फि‍र कानपुर रेफर कि‍या।

पीड़ित महेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई राजेश और भतीजा शंकर बेवजह उसे बहुत परेशान करते थे इससे तंग आकर वह सुसाइड के इरादे से मालगाड़ी के सामने कूदा, लेकिन उसका सिर्फ एक हाथ ही कटा। परिवार वाले उसका इलाज करवाने के लिए अस्पताल ले गए लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें एक घंटे तक रोके रखा। 

जब पत्रकारों ने वहां जाकर डॉक्टरों को घेरा तो उन्होंने उसकी मरहमपट्टी की और उसे कानपुर रेफर कर दि‍या। अस्‍पताल में मौके पर ड्यूटी में तैनात डॉ. विनीत का कहना है कि खून अधिक बह जाने से हालत गंभीर है। इसीलिए मरीज की हालत देखते हुए उसे कानपुर रेफर किया गया है। 

Up Hindi News की अन्य खबरें पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें