अखिलेश ने वाराणसी के अपर जिला मजिस्ट्रेट और सिटी मजिस्ट्रेट को किया निलम्बित

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2016 - 09:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में कल एक धार्मिक समारोह में हुई भगदड की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) और सिटी मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि काम के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) विंध्यवासिनी राज और सिटी मजिस्ट्रेट बी के सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए गए हैं।  

गौरतलब है कि कल वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में राजघाट पर जय गुरूदेव की शोभा यात्रा के दौरान मची भगदड़ से 25 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने देर शाम घटनास्थल का जायजा लिया था और वाराणसी के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधाकर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) कमल किशोर के अलावा कोतवाली के क्षेत्राधिकारी, रामनगर थाना प्रभारी एवं चंदौली जिले के मुगलसराय थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को पांच पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया था। उन्होने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये थे।